मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल का मंडी व्यापारी हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस - mandi businessman of bhopal missing

भोपाल के बेरसिया से गल्ला मंडी व्यापारी बुधवार रात से लापता हो गया है. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Market merchant went missing
मंडी व्यापारी हुआ लापता

By

Published : Dec 5, 2019, 3:17 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

भोपाल। बैरसिया में एक गल्ला मंडी व्यापारी के लापता होने का मामला सामने आया है. व्यापारी कुलदीप भार्गव बैरसिया मंडी में ही अपना गल्ला संचालित करता था और बुधवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. परिजनों ने बैरसिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं कुलदीप की कार में मिली डायरी में लिखे नोट के आधार पर उसने गोपाल गट्टानी नाम के शख्स पर र करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी देते अधिकारी

लापता व्यापारी कुलदीप ने अपनी डायरी में करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी के बारे में लिखा है. जिसमें गोपाल गट्टानी पर दुकान के कुछ एकड़ जमीन के कागजात और 80 तोला सोने की धोखाधड़ी का जिक्र किया है. डायरी में लापता कुलदीप ने मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बड़े नेताओं से भी इंसाफ दिलाने की मांग की बात लिखी है.

पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए लापता की तलाश शुरू कर दी है और डायरी में दर्ज नाम गोपाल गट्टानी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीओपी अंकित जायसवाल का कहना है कि, लापता कुलदीप के बारे में जबलपुर में होने की सूचना मिली है. लापता की तलाश के लिए एक टीम जबलपुर रवाना कर दी गई है, जल्द ही तलाशी पूरी कर ली जाएगी.

Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details