भोपाल।कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline 181) पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश जारी किए है. अब भोपाल के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर अपना फोटो अपडेट कराना भी जरूरी होगा. आज भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है.
प्रोफाइल फोटो लगाना अनिवार्य
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश दिए कि भोपाल जिले में आने वाले सभी शासकीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन पर अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना होगा. इसके तहत अपना विभाग, स्थान, पदभार परिवर्तन होने की स्थिति में एल-1, एल-2 एल-3 स्तर की जानकारी पोर्टल में अपडेट करना होगी. इसके लिए कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को 25 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया है.