मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानक अग्रवाल कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित - भोपाल

पूर्व सीएम कमलनाथ पर ट्वीट कर कमेंट करना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल को भारी पड़ गया. कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.

Manak Agrawal
मानक अग्रवाल

By

Published : Mar 15, 2021, 4:32 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मानक अग्रवाल को पूर्व सीएम कमलनाथ पर कमेंट करना भारी पड़ गया. मानक अग्रवाल को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने निंदा करते हुए मानक अग्रवाल के बयान का विरोध जताया था.

बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर मचा बवाल

दरअसल, हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी तो ठीक खुद कांग्रेस ने नेता पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार हमलावर हैं. बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस ज्वाइन करते ही सबसे पहले अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि बापू हम शर्मिंदा, वहीं उनके समर्थन में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी ट्वीट किया था. जिसके में उन्होंने गोडसे समर्थकों की सही जगह जेल बताई थी.

'गोडसे' पर गदर! अरुण यादव ने लिखा- बापू हम शर्मिंदा हैं

मानक अग्रवाल ने ट्वीट कर कमलनाथ पर किया था कमेंट

जिसके बाद बाबूलाल चौरसिया को लेकर सियासी बवाल बढ़ता ही गया. इसी तरह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने भी ट्वीट कर कमलनाथ पर कमेंट किया था. मानक अग्रवाल ने लिखा था कि कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ. जिस तरीके से उन्होंने अडानी और अंबानी की तारीफ पिछले दिनों में की है, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हमेशा से पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले हैं.

मानक अग्रवाल ट्वीट

मानक अग्रवाल के इस ट्वीट के बाद हंगामा बढ़ गया और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग उठने लगी थी. जहां आज उन्हें कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.बता दें हिंदू महासभा के पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस की पूर्व सीएम कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details