भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों को कई सलाह दी गई. कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद कुछ रोगियों में थकान, शारीरिक दर्द, खांसी, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण मिल रहे हैं. इसलिए उन्हें कुछ निर्देश और सावधानी बरतना आवश्यक है.
कोरोना एक वायरस जनित रोग है. एक संक्रामक रोग है. इसका जितना ज्यादा इलाज किया जा रहा है. उतने ही नित नए साक्ष्य इसके विषय में मिल रहे हैं. नए साक्ष्यों के आधार पर इसके उपचार संबंधी दिशा-निर्देशों को जारी किया गया है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना से काफी लोग जंग लड़ रहे हैं. वह काफी लोग उससे ठीक होकर सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं आज पूरे प्रदेश में 94,620 लोग स्वस्थ हो कर घर पहुंच गए है. लेकिन स्वस्थ होने के बाद भी कई मरीजों को कुछ स्वास्थ संबंधी परेशानियां आ रही हैं. जैसे लगातार सूखी खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण होने पर नमक युक्त गुनगुने पानी से गरारे या भाप लेने से आराम मिलता है. खांसी संबंधी औषधियां एलोपैथिक डॉक्टर या आयुष चिकित्सक के परामर्श अनुरूप ही लेने की सलाह दी गई है.