मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेत्रहीन महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा - bhopal news

राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाली नेत्रहीन महिला के साथ बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Shahpura Police Station, Bhopal
शाहपुरा थाना, भोपाल

By

Published : Apr 25, 2020, 5:53 PM IST

भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में एक नेत्रहीन महिला बैंक मैनेजर के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कई दिनों से पुलिस आरोपी की सरगरमी से तलाशकर रही थी. घटना के दौरान महिला घर में अकेली थी, तभी आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाकर घिनौनी करतूत को अंजाम दिया और चोरी करके फरार हो गया.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

बलात्कार का मामला सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह चोरी की नियत से महिला के घर में घुसा था और उसने देखा कि महिला नेत्रहीन है और उसके घर में कोई भी नहीं है, तो उसने मौके का फायदा उठाते हुए महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी ने बताया कि, उसने महिला का मोबाइल और गहने भी चोरी कर लिए थे. वारदात वाले दिन महिला के घर में कोई भी नहीं था. लॉकडाउन होने के कारण उसका पति राजस्थान में ही फंस गया था, जिसके बाद महिला घर में अकेली रह रही थी. महिला पेशे से बैंक मैनेजर है. पुलिस ने आरोपी को महिला के चोरी गए मोबाइल से ट्रेस कर लिया, आरोपी शाहपुरा थाना क्षेत्र के स्लम एरिया का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details