भोपाल।राजधानी के अशोका गार्डन की पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है. यहां एक युवक को चोरी के आरोप में पहले झूठ बोलकर अस्पताल बुलाया गया, फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित ने बताया कि उसके पास अशोका गार्डन थाने से फोन आया था कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज जारी है. जब वह अस्पताल पहुंचा तो वहां पर 4 सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित को पीटने के बाद छोड़ दिया गया, जिसके बाद पीड़ित ने भोपाल डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, डीआईजी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी.