भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, और जांच में जुट गई है. युवक राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र के कान्हा कुंज का रहने वाला है, हालांकि अभी युवक ने आत्महत्या क्यों की इन कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
भोपाल: रेलवे पटरी के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी - कान्हा कुंज
राजधानी के बागसेवनिया में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने रेलवे ट्रैक के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
राजधानी भोपाल में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया, अरेरा हिल्स, कोलार, छोला सहित बागसेवनिया में मामले सामने आए हैं. जहां लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली गई. बागसेवनिया में अति संवेदनशील मामला सामने आया. जहां कोलार निवासी रवि गिनारे ने बागसेवनिया स्थित रेलवे पटरी पर रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. जब रहवासियों ने सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और रहवासियों की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस को जब रहवासियों ने सूचना दी गई, तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के कपड़ों को खंगाला तो उसके अंदर से ड्राइविंग लाइसेंस मिला. जिससे उसके विषय में पता चल पाया और पुलिस को जानकारी लग पाई. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.