भोपाल। राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआईजी बंगला चौराहे पर कार सवार ने एक युवक पर दिनदहाड़े गोली चला दी. युवक के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. जिसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में भाई ने चलाई गोली, घायल युवक अस्पताल में भर्ती - आपसी विवाद
राजधानी भोपाल के डीआईजी बंगला चौराहे पर आपसी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी. जिसमें युवक घायल हो गया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आपसी विवाद में भाई ने चलाई गोली
जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू शादिक के मामा का लड़का है. दोनों भाइयों में दुकान को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था. जहां शनिवार को युवक जैसे ही दुकान से चाय पीने जा रहा था. इसी दौरान सोनू ने शादिक पर गोली चला दी. गोली शादिक के पैर में जाकर लगी. मौके पर मौजूद युवकों ने घायल शादिक को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी सोनू फरार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.