भोपाल(Bhopal) भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक 19 साल की युवती के साथ बलात्कार(rape) का मामला सामने आया है . पुलिस के मुताबिक पीड़िता की दोस्ती आरोपी से ऑनलाइन(online) हुई थी. युवक युवती को नौकरी(naukri) का झांसा देकर इंदौर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया . वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को रेलवे स्टेशन छोड़कर चला गया.
ऑनलाइन हुई थी युवती की दोस्ती
पीड़िता यूपी की रहने वाली है उसकी दोस्ती आरोपी सुनील गोयल से 1 साल पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुई. थी . पुलिस के मुताबिक लड़की एक ऑनलाइन फॉर्म में काम करती है और 1 साल पहले लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी .लड़की आरोपी के संपर्क में थी जो एक ऑनलाइन कंपनी में काम करता था .उन्होंने चैट करना शुरू किया और जल्द ही दोस्त बन गए. इसके बाद आरोपी ने उसे भोपाल बुलाया और नौकरी की की बात कही .आरोपी ने गर्ल सिटी स्थित अपने किराए के मकान में उसके साथ यौन शोषण किया. घटना 8 जून की बताई जा रही है.
Bhopal Crime: नौकरी का झांसा देकर किया Rape, पहले से थी दोनों की पहचान - क्राइम
भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में 19 साल की युवती के साथ रेप(rape) की वारदात सामने आई है.आरोपी ने पीड़िता को नौकरी का झांसा दिया. नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने गर्ल सिटी स्थित अपने किराए के मकान में उसके साथ यौन शोषण किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घुमाने के बहाने नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, पहले से थी दोनों की पहचान
नौकरी का झांसा देकर लाया इंदौर
आरोपी ने युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसे बहला फुसलाकर इंदौर ले गया. इंदौर ले जाकर उसने युवती के साथ रेप किया. आरोपी ने दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के नाम पर पीड़िता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया. युवती ने जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी. जीआरपी पुलिस ने 376 का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को अशोका गार्डन पुलिस को ट्रांसफर कर दिया.पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.