भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 36 वर्षीय युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा पिछले साल से उसका यौन शोषण करता आ रहा है.
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - एएसपी राजेश सिंह भदौरिया
भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे मामले में एक आरोपी ने सरेंडर किया है. उस पर भी दुष्कर्म का आरोप था.
एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपी और युवती दोनों एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. वहीं इनकी एक दूसरे से पहचान हुई थी. दोनों एक दूसरे करीब आ गए और बात शादी तक पहुंची. लेकिन बाद में युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया.
राजधानी भोपाल के निशांतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरे मामले में भी एक रेप के आरोपी ने सरेंडर किया है. आरोपी सिकंदराबाद में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ था. जिस पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई और अब वो एक बच्चे की मां है. आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था. सरेंडर करने वाले आरोपी को न्यायालय ने 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. पुलिस आरोपी का डीएनए टेस्ट कराएगी.