मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal : बेटे ने मां को समझा डायन, बैट और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला,शादी न होने से परेशान था युवक - मां के छत से गिरने की कहानी रची

भोपाल में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. बेटे ने अपनी वृद्ध मां की निर्मम तरीके से हत्या (Son Murder his Mother) कर दी. युवक लगातार इंटरनेट पर चुड़ैल व डायन वाले वीडियो देखता था. युवक की शादी नहीं हो पा रही थी. वह बार-बार मां से अपनी शादी के लिए लड़की तलाशने की बात कहता था. उसे लगने लगा कि उसकी मां डायन है, जो उसकी शादी में बाधक है. इसी मनोदशा से पीड़ित युवक ने मां को बैट व लोहे के पाइप से पीट-पीटकर मा डाला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

MP Man kills mother saying witch
अपनी वृद्ध मां को डायन समझकर मार डाला

By

Published : Nov 10, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 4:31 PM IST

भोपाल।राजधानी में 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मां को अपनी शादी में बाधा डालने वाली डायन समझकर उसकी हत्या कर दी. कोहेफिजा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप गुर्जर ने पीटीआई को बताया कि अब्दुल अहमद फरहान ने मंगलवार देर रात अपनी मां आसमा फारुख (67) को क्रिकेट के बल्ले और लोहे के पाइप से मरते दम तक पीटा. इससे वृद्धा की मौत हो गई. आरोपी युवक अपनी शादी न होने से परेशान था. इसी को लेकर वह मां से लगातार झगड़ा करता था.

मां के छत से गिरने की कहानी रची :मंगलवार को आरोपी का बड़ा भाई और भाभी घर पर नहीं थे. घर में केवल मा-बेटे थे. इसी दौरान युवक ने फिर अपनी मां से शादी की मांग को लेकर विवाद किया. मां ने एक बार फिर बेटे की शादी की मांग को नजरअंदाज कर दिया. युवक के दिमाग में मां के रूप में डायन का ख्याल आया. इसके बाद उसने मां से झगड़ा किया और फिर निर्ममता से पिटाई की. इस दौरान वृद्धा की मौत हो गई. कुछ देर बाद भाई व भाभी घर पहुंचे तो मां को खून से लथपथ देखा. बड़े भाई ने छोटे भाई से मां के बारे पूछा तो उसने बताया कि वह छत से गिर गई है. इसके बाद बड़ा भाई तुरंत मां को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

MP Sagar : बेहद शर्मनाक .. बेटे ने मांगे रुपये, मना करने पर पिता पर लोहे की रॉड से किया हमला, मौत

इंटरनेट पर देखता था चुड़ैल वाले वीडियो :सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया. पुलिस ने युवक से लंबी पूछताछ की. लेकिन वह पुलिस को अपनी मां के छत के गिरने की कहानी पर अड़ा रहा. जब पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने युवक से स्ख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वह इंटरनेट पर राक्षसों और चुड़ैलों के वीडियो देखता था और विश्वास करना शुरू कर देता था. उसे लगने लगा कि उसकी मां एक डायन है, जो उसकी शादी में बाधा डाल रही है. इसलिए उसने अपनी मां को मार डाला.

Last Updated : Nov 10, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details