मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब ने बना दिया कातिल! दोस्त की चाकू से दोस्त को ही गोद डाला - भोपाल दो दोस्त में विवाद

भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित शनिवार-रविवार की दरमियानी रात शराब पीने के बाद दो दोस्तों के बीच झगड़ा हो गया है. जहां ट्रक ड्राइवर एक दोस्त ने दूसरे ट्रक ड्राइवर दोस्त को हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Concept image
कॉसेप्ट इमेज

By

Published : Dec 7, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:34 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. जहां पुलिस ने बताया कि युवक को किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही दोस्त ने उसे मौत के घाट उतारा है. शराब पीने के बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और दूसरे ट्रक के ड्राइवर ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जहां ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल किया है.

पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा

आरोपी और मृतक दोनों पेट्रोलियम का ट्रक चलाते थे. शनिवार रविवार की रात भंवरी के पास एक ढाबे में दोनों बैठकर शराब पी रहे थे. उसी दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई. तभी ट्रक ड्राइवर ने चाकू निकाला और दूसरे ट्रक ड्राइकर के पैर पर वार कर दिया. घटना के दौरान मौके पर चार लोग मौजूद थे.हालांकि ड्राइवर को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया. जहां खून ज्यादा बहने के चलते उसकी मौत हो गई.

इस मामल में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल कर लिया है कि उसी ने ड्राइवर की हत्या की है. इसलिए मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन जब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया तो सिर्फ एक ही को आरोपी बनाया गया है. उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details