भोपाल।राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक युवक मांझे में उलझ गया. जिससे युवक का नाक, कान और आंख कट गया. युवक उत्तरप्रदेश से भोपाल घूमने आया था, जब वह बाइक से जा रहा था. उसी दौरान वह पतंग की डोर में फंस गया.
भोपाल: पतंग की डोर में फंसा बाइक सवार युवक, नाक और आंखें मांझे से कटी, अस्पताल में इलाज जारी - भोपाल
राजधानी भोपाल की वीआईपी रोड पर एक युवक पतंग की डोर में फंस गया. युवक की नाक, कान और आंखें बुरी तरह से कट गई. जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पतंग की डोर में फंसा युवक
बता दें कि बच्चे तलाब की मुंडेर पर खड़े होकर चाइनीज डोर से पतंग उड़ाते हैं और जिस ओ हवा होती है, उस ओर पतंग उड़ती है. हादसे के दौरान पतंग वीआईपी रोड के उपर उड़ रही थी. इसी दौरान पंतग के मांझे में बाइक सवार फंस गया, और मौके पर ही गिर गया, गंभीर चोट आते की वजह युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है.