हैदराबाद।महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक युवक की अपने ही प्रयोग के परीक्षण के दौरान मौत हो गई. युवक खुद के बनाए हुए हेलीकॉप्टर का परीक्षण कर रहा था. तभी हेलीकॉप्टर की पंखुड़ी घूमते वक्त जोर से उसके सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बुधवार का है. युवक की मौत पर इलाके में हर कोई दुखी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इस हेलीकॉप्टर से अपने गांव का नाम रोशन करना चाहता था.
आठवीं की पढ़ाई करने के बाद कर रहा था वेल्डिंग का काम
मिली जानकारी के मुताबिक,24 वर्षीय इस्माइल शेख इब्राहिम यवतमाल जिले के फुलसवांगी एरिया में वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम करता था. आठवीं क्लास में पढ़ाई छोड़ने के बाद इब्राहिम को हेलीकॉप्टर बनाने का शौक चढ़ा था. उन्होंने अपने इस हेलीकॉप्टर का नाम 'मुन्ना हेलीकॉप्टर' रखा था. वह पिछले दो साल से इसको बना रहे थे.
रोटर ब्लेड टूटकर सिर पर लगने से मौत
यवतमाल के एसपी दिलीप पाटिल भुजबल ने बताया कि बुधवार को जब इब्राहिम ने इसका ट्रायल रन करना चाहा. इंजन स्टार्ट करते ही इसकी एक रोटर ब्लेड टूट गई. ब्लेड उसके सर पर जा लगी, जिसके चलते इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई. इब्राहिम रोजी-रोटी के लिए दिन में वेल्डिंग और फैब्रिकेशन का काम करता था और रात में अपने हेलीकॉप्टर का सपना पूरा करता था.