भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में उस समय अफरा- तफरी का माहौल बन गया, जब एक दीवार अचानक ढह गई. इसकी चपेट में आकर एक राहगीर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, घटना के वक्त अतीक उस गली से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक उस पर दीवार गिर गई और वह मलबे में दब गया.आसपास के लोगों ने जैसे- तैसे मलबे को हटाकर घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
दीवार गिरने से हुई राहगीर की मौत, मकान मालिक हुआ फरार - जहांगीराबाद
भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में तीन मंजिला मकान की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई.
दीवार गिरने से राहगीर की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक अतीक घर लौट रहा था, तभी मस्जिद के पास एक तीन मंजिला मकान की सबसे ऊपरी हिस्से की दीवार अचानक गिर गई. मकान की दीवार बेहद जर्जर हालत में थी. वहीं दीवार गिरने के बाद मकान मालिक घर में ताला डालकर फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Dec 11, 2019, 1:55 PM IST