मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत - man-died in Road accident

राजधानी भोपाल के गोलखेड़ी इलाके में सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक को कुचलते हुए ट्रक भाग निकला, वहीं बाइक चालक ट्रक के बम्पर में फंस गया था. जिसे मामूली चोटें आई है.

Man died in road accident in bhopal
ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला

By

Published : Sep 21, 2020, 6:47 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के गोलखेड़ी इलाके में सोमवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ग्राम छापर अगरिया निवासी विनोद सिलावट और शैतान विश्वकर्मा बाइक से भोपाल आ रहे थे. जहां रास्ते में गोलखेड़ी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने पहले बाइक को ओवरटेक किया और फिर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ट्रक के पिछले टायर ने विनोद को कुचल दिया. वहीं शैतान बाइक समेत ट्रक में फंस गया.

ट्रक ने बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटा. दुर्घटना की जानकारी लगते ही ट्रक ड्राइवर घबराकर वहां से गाड़ी लेकर भाग निकला. जिसने घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर ईंटखेड़ी थाने पहुंचकर ट्रक रोका. ट्रक के रुकते ही बाइक सवार शैतान ट्रक के नीचे से निकल आया. शैतान ने ट्रक में लगे बंपर को पकड़ लिया था, जिसके चलते वह बच गया.

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details