भोपाल। राजधानी भोपाल के गोलखेड़ी इलाके में सोमवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्राम छापर अगरिया निवासी विनोद सिलावट और शैतान विश्वकर्मा बाइक से भोपाल आ रहे थे. जहां रास्ते में गोलखेड़ी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने पहले बाइक को ओवरटेक किया और फिर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ट्रक के पिछले टायर ने विनोद को कुचल दिया. वहीं शैतान बाइक समेत ट्रक में फंस गया.