भोपाल।राजधानी भोपाल के भीड़ भड़े इलाके में पॉलीथीन में पैक इंसान की हड्डियां मिलने से सनसनी फैल गई. मामला शहर के शाहजहांनाबाद के डॉक्टर्स कॉलोनी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को आशंका है कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स के अध्ययन के लिए इनका उपयोग किया गया होगा, बाद में इन्हें यहां रख दिया गया. जानकारी के अनुसार सुबह स्थानीय व्यक्ति को एक पॉलीथीन में हड्डियां रखी दिखाई दी थी. इसकी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथीन खुलवाकर देखा तो उसमें इंसानों की कई हड्डियां रखी हुई थी.
सहायक पुलिस आयुक्त उमेश तिवारी के मुताबिक इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है हालांकि यह पता नहीं लगाया जा सका है कि इसे यहां कौन लेकर आया और यह किसकी हैं. पुलिस इसको लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. मामले का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. उधर पुलिस इस मामले में मेडिकोलीगल से भी राय ले रही है.