मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी की सरकार नक्सलवाद का दूसरा रूप: प्रह्लाद पटेल - narottam mishra

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों के विरोध में भोपाल में एमपी बीजेपी ने धरना दिया. धरने में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, एमपी बीजेपी अध्यक्ष समेत कई नेता शामिल हुए.

Protest against violence in Bengal in Bhopal
बंगाल में हिंसा के खिलाफ भोपाल में धरना

By

Published : May 5, 2021, 7:34 PM IST

Updated : May 5, 2021, 9:06 PM IST

भोपाल। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमलों और आगजनी की घटनाओं के विरोध में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया. धरने में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है वह नक्सलवाद का दूसरा रूप है. बंगाल सरकार के इस रवैया का विरोध लोकतंत्र के तमाम समर्थक दलों और बुद्धिजीवियों को करना चाहिए.

बंगाल में हिंसा के खिलाफ भोपाल में धरना

पूरी बीजेपी बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ

मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश भर में सभी मंडल स्तर पर पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बंगाल में जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम लोगों पर हमले हो रहे हैं, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हुई है वह निंदनीय है. इस तरह लोकतंत्र की हत्या करने का काम ममता बनर्जी के नेतृत्व में किया जा रहा है. वीडी शर्मा ने कहा कि ममता बनर्जी यह ना समझे कि बीजेपी का कार्यकर्ता अकेला है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल के कार्यकर्ताओं और वहां की जनता के साथ है ममता बनर्जी के नेतृत्व में जो सरकार बनी है वह नक्सलवाद का दूसरा रूप है.

बुद्धिजीवी करें घटनाओं का विरोध

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि नक्सलवाद जहां से पैदा हुआ उस नाभि पर चुनाव में कमल खिला है. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ममता बनर्जी एक शब्द में नक्सलवादी सॉफ्ट स्पोकन है लेकिन वह रक्तबीज की तरह स्वरूप बदल कर आई है. लोकतंत्र के समर्थक सभी दलों के सभी बुद्धिजीवियों को इस लड़ाई में शामिल होना पड़ेगा. खास तौर से बंगाल की वह लोग जो वैचारिक आंदोलन के सहयोगी रहे हैं, उन्हें इन घटनाओं का विरोध करना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का सदा सम्मान करती है लेकिन ममता बनर्जी और उनकी पार्टी का मूल विचार बहुत खतरनाक है.

बंगाल में हिंसा पर विजयवर्गीय हमलावर: TMC पर लगाया आतंक मचाने का आरोप

घटनाओं को रोकने के लिए सेना को सौंपे प्रदेश

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत चिंता और निंदा की बात है. ममता बनर्जी का असली स्वरूप यही है वह तुष्टीकरण और रोहिंग्या की राजनीति करती हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हो रही है उसको देखते हुए प्रदेश को सेना के हाथ में सौंप देना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ उसी की भाषा समझते हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, लूट और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है इस तरह लोकतंत्र की हत्या करने का काम ममता बनर्जी के नेतृत्व में चल रहा है.

Last Updated : May 5, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details