भोपाल।प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के अलावा राहुल गांधी भी सक्रिय होंगे. दोनों ही नेता प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में बड़ी सभाएं और रोड शो करेंगे. इसको लेकर सोमवार 29 मई को दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सहित प्रदेश के टॉप लीडर्स चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. यह बैठक पहले 24 मई और फिर 26 मई को होनी थी, लेकिन कर्नाटक में मंत्रीमंडल के विस्तार के चलते टल गई थी.
यह नेता होंगे शामिल:बताया जा रहा है कि यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निवास पर सोमवार दोपहर होगी. इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अरूण यादव, पूर्व मंत्री अजय सिंह, एनपी प्रजापति, जीतू पटवारी सहित कई नेता शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे.