मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विहार में इंदौर के चिड़ियाघर से लाया जाएगा नर घड़ियाल - इंदौर चिड़ियाघर

राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में तीन मादा घड़ियाल के बीच अब एक नर घड़ियाल को लाने की कवायद की जा रही है.

Van Vihar, Bhopal
वन विहार, भोपाल

By

Published : Aug 21, 2020, 7:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में तीन मादा घड़ियाल के बीच अब एक नर घड़ियाल को लाने की कवायद की जा रही है. इस नर घड़ियाल को इंदौर के चिड़ियाघर से भोपाल लाया जाएगा.

मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल वन विहार नेशनल पार्क और इंदौर चिड़ियाघर के बीच इस मामले को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है. सहमति बनने के बाद वन विहार नेशनल पार्क से एक प्रस्ताव केंद्रीय चिड़ियाघर को भेजा जाएगा, वहां से अनुमति मिलने के बाद ही नर घड़ियाल को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया जाएगा.

बता दें कि फिलहाल, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में तीन मादा घड़ियाल हैं, इनमें से दो घड़ियालों को कलियासोत से नर समझ कर लाया गया था लेकिन जब उनका जेंडर पता किया तो वह भी मादा निकली, जिसके बाद अब इस साल फिर से नर घड़ियाल को लाने की कवायद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details