मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों का आरोप फर्जी वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट, माखनलाल विश्वविद्यालय का मामला - एमसीयू

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक और गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें छात्रों का कहना है कि परीक्षा परिणाम फर्जी वेबसाइट से घोषित किया गया है.

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 23, 2019, 11:48 PM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के चलते. तीसरे और चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम फर्जी वेबसाइट से घोषित किए गये हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि एक वेबसाइट की वेबसाइट की लिंक वायरल हुई है जो कि फर्जी है.

एमसीयू के छात्रों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोपी लगाए हैं


छात्रों के मुताबिक लिंक के तेजी से वायरल होने पर छात्रों ने इस लिंक को खोला तो इसमें उनके सेमेस्टर परीक्षा परिणाम थे, जिसके बाद छात्रों ने यह जानकारी विभागाध्यक्ष को दी, विभागाध्यक्ष ने परीक्षा परिणाम देख छात्रों को बधाइयां दे दी. एक छात्र ने बताया कि कि यह वेबसाइट फर्जी है, क्योंकि इसमें जानकारियां तो सटीक है लेकिन माखनलाल का लोगो नहीं है.


यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सवाल उठाया है कि आखिर फर्जी वेबसाइट से परीक्षा परिणाम कैसे घोषित हुआ है. छात्रों ने डाटा लीक होने की आशंका जताई है. फिलहाल प्रबंधन की तरफ से इस में मामले में कुछ भी नहीं कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details