मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय की पहल, स्टूडेंट्स के लिए शुरू की प्रमोशनल फिल्म - माखनलाल राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव जंनसंचार विश्वविद्यालय

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने नये सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए यू-टयूब चैनल पर प्रमोशनल फिल्में शुरू की हैं. जिसका उद्देश्य यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को सटीक जानकारी मिलना है.

प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए प्रमोशनल फिल्म

By

Published : May 2, 2019, 1:17 PM IST

भोपाल। राजधानी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने नये सत्र में एडमिशल लेने वाले छात्रों के लिए यू-टयूब चैनल पर प्रमोशनल फिल्में शुरू की हैं. YouTube चैनल पर प्रमोशनल फिल्म या डॉक्यूमेंट्री से छात्र-छात्राओं को प्रवेश, कोर्स और अन्य सूचना की जानकारी देने का यूनिवर्सिटी ने एक सोशल प्लेटफॉर्म दिया है.

विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी जानकारी तेजी से वायरल होती है और हमारा आज का यूथ भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहता है, इसीलिए हमने अपना नया यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसमें विश्वविद्यालय के आठ अलग-अलग विभाग की प्रमोशनल फिल्में तैयार की है. इससे छात्रों के सवालों का सही समाधान उन्हें मिल सकेगा.

उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री के जरिये हमने यूनिवर्सिटी के हर विभाग की एक-एक जानकारी छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश की है. जिसमें कोर्स से रिलेटेड जानकारी और टेक्निकल सामग्री को किस तरह इस्तेमाल किया जाता है, वह सारी चीजें इस वीडियो के अंदर दिखाई गई हैं. इससे नए छात्रों को यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी.

प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए प्रमोशनल फिल्म

मास कम्यूनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि पहले हमारे यहां छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय आकर सभी कोर्स की जानकारी लेते थे, जिसमें कई बार परेशानियों का भी सामना करना पड़ता था और प्रवेश लेने वाले छात्रों का समय और पैसा भी खराब होता था. इसके बाद भी छात्रों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाती थी. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत उन छात्रों को आती थी, जो दूसरे राज्यों से आते हैं. इसके लिए हमने यह नया प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इसके लिए छात्र-छात्राएं यूट्यूब चैनल पर एमसीयू के नाम से सर्च कर सकते हैं, जिसमें उन्हें एडमिशन से रिलेटेड हर एक जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details