मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal MCU में मारपीट करने वाले 11 छात्र निष्कासित, जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया निर्णय - भोपाल एमसीयू में मारपीट

पत्रकारिता के लिए जाने-माने संस्थान माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के हॉस्टल में पिछले दिनों छात्रों के बीच मारपीट हो गई थी. अब इस मामले में महाविद्यालय ने जांच के बाद 11 छात्रों को निष्कासित किया है.

Makhanlal Chaturvedi Journalism University Bhopal
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल

By

Published : Apr 20, 2023, 10:54 PM IST

भोपाल।माखललाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 11 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित आदेश में 4 विभागों के छात्र शामिल हैं. यहां 31 मार्च को हुए विवाद के बाद हॉस्टल के छात्र ने बाहरी छात्रों को बुलाकर हंगामा करवाया था. घटना को लेकर जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी. हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने की वजह से यह पूरा मामला काफी चर्चा में था.

हॉस्टल में हुई थी तोड़फोड़:31 मार्च को रात में रातीबड़ रोड पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार महाविद्यालय के हॉस्टल में हुई छात्रों के बीच आपसी लड़ाई में जल्द ही बड़ा रूप ले लिया था. इस मामले में हॉस्टल में भी काफी तोड़फोड़ हुई थी. हालांकि विश्वविद्यालय ने पुलिस को इस मामले से दूर ही रखा और खुद विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी का गठन कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरुर पढ़ें...

इन छात्रों पर एक्शन:तीन सदस्यों की इस कमेटी ने इस पूरे मामले में छात्रों के बीच हुए आपसी झगड़े को लेकर छात्रों का पक्ष सुना. कमेटी के अध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने जांच के बाद जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय को सौंप दी थी. कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारिता विभाग प्रबंधन विभाग और न्यू मीडिया विभाग के 11 स्टूडेंट्स को निष्कासित किया गया है. इसमें शिवा ओझा, वैभव त्रिपाठी, उद्भव अग्रवाल, निशांत कुमार, मंगल सिंह, अंशु, हर्ष शास्त्री, रितिक चौकसे, सौरभ राजपूत, नमन शिवहरे और देवांग मिश्रा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details