भोपाल।माखललाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 11 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. निष्कासित आदेश में 4 विभागों के छात्र शामिल हैं. यहां 31 मार्च को हुए विवाद के बाद हॉस्टल के छात्र ने बाहरी छात्रों को बुलाकर हंगामा करवाया था. घटना को लेकर जांच के लिए कमेटी गठित की गई थी. हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने की वजह से यह पूरा मामला काफी चर्चा में था.
हॉस्टल में हुई थी तोड़फोड़:31 मार्च को रात में रातीबड़ रोड पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार महाविद्यालय के हॉस्टल में हुई छात्रों के बीच आपसी लड़ाई में जल्द ही बड़ा रूप ले लिया था. इस मामले में हॉस्टल में भी काफी तोड़फोड़ हुई थी. हालांकि विश्वविद्यालय ने पुलिस को इस मामले से दूर ही रखा और खुद विश्वविद्यालय द्वारा एक कमेटी का गठन कर इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई.