भोपाल।20 जून को हम सभी फादर्स-डे (Father's day) मनाते हैं. पापा को स्पेशल एहसास कराने के लिए उनके साथ दिन बिताते हैं या फिर उन्हें कुछ गिफ्ट देकर विश करते हैं. पापा दुनिया का एक ऐसा जिम्मेदार व्यक्ति होता है, जो अपनी सभी ख्वहिशों को मारकर बच्चों की ख्वाहिशे पूरी करता है. कोरोना काल में पापा के साथ बाहर जाकर वक्त बिताना संभव नहीं है, इसलिए इस साल फादर्स डे घर पर ही मनाना होगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बता रहा है कि घर पर रहकर फादर्स-डे कैसे मना सकते और क्या गिफ्ट दे सकते हैं.
पापा को खिलाएं घर पर बनी मिठाई
आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए घर पर ही एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो पापा को घर पर ही कुछ भी उनकी पसंद का बनाकर खिलाएं वह खुश हो जाएंगे. ऐसे में आप हाथ से केक बनाकर खिला सकते हैं या फिर उनकी कोई फेवरेट मिठाई भी.
पापा के साथ लगाएं पौधे
अगर आपके पिता को बागवानी (gardening) का शौकीन हैं, तो आप उन्हें पौधे भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही आप गार्डन में जाकर उनके साथ पौधे लगा सकते हैं. इससे आपका पर्यावरण प्रेम भी पूरा हो जाएगा. साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षि होगा. वहीं जब आपके पापा उस पौधे को पानी देंगे तो वो आपको याद करेंगे. यह उनके लिए अलग एहसास होगा.
फादर्स-डे की शाम को बनाएं खूबसूरत
फादर्स-डे (Father's day) की शाम को आप अपने पापा के साथ मिलकर छोटा सा सेलिब्रेशन रख सकते हैं. इसमें हाथ का बना हुआ केक काटें और पापा को फादर्स-डे विश करें. जितना हो सके फादर्स-डे की शाम का यादगार बनाएं.
पापा को गिफ्ट करें पसंदीदा कपड़े
आप अपने पापा की पसंद के रंग के कपड़े तोहफे में गिफ्ट कर सकते हैं. शर्ट, कुर्ता-पायजामा, जैकेट जो भी आपके पापा को पसंद आए, उन्हें तोहफे में दें. अगर आपके डैड कूल हैं तो अच्चे कैप्शन की टी-शर्ट भी दे सकते हैं.
स्मार्ट वॉच या नया फोन करें गिफ्ट
आजकल स्मार्ट वॉच का क्रेज है. आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. अगर उनका फोन पुराना या खराब हो गया हो, तो नया स्मार्ट फोन गिफ्ट कर दें. नए फ्रेम का स्टाइलिश चश्मा या गॉगल्स भी आप डैड को तोहफे में दे सकते हैं.