मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना'काल' के बीच बिना मंत्रिमंडल वाली शिवराज सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी - jayati singh

मध्यप्रदेश शासन ने देर रात कई अधिकारियों का तबादला किया है, जिसके तहत जयति को ग्वालियर का अपर कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा भी कई बदलाव किए गए हैं.

bhopal
भोपाल

By

Published : Apr 18, 2020, 1:11 PM IST

भोपाल। राज्य शासन ने एक बार फिर बड़े अधिकारियों का तबादला किया है, इसके तहत महिप किशोर तेजस्वी को स्मार्ट सिटी ग्वालियर के सीईओ पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह ये जिम्मेदारी जयति सिंह को सौंपी गई है. राज्य शासन ने नवीन पदस्थापना के आदेश देर रात जारी कर दिए हैं. राज्य शासन द्वारा महिप किशोर तेजस्वी मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर को अपर सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ किया गया है.

जारी किया गया आदेश

राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी जयति सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डबरा जिला ग्वालियर की सेवाएं नगरीय विकास एवं आवास विभाग को सौंपते हुए उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी ग्वालियर और अपर कलेक्टर जिला ग्वालियर पदस्थ किया है तो वहीं दूसरी ओर राज्य शासन ने मुख्यमंत्री की निजी स्थापना में हरीशचन्द्र सिंह (अशासकीय व्यक्ति) को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी नियुक्त किया है. इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details