भोपाल/महोबा। उत्तर प्रदेश के औरैया में हुए सड़क हादसे के बाद मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए हैं. इसमें पैदल, दो पहिया और ट्रकों से अपने गृह जनपद जा रहे प्रवासी मजदूर-कामगारों को बॉर्डर पर ही रोककर जांच के बाद उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
मुख्य सचिव के आदेश के बाद महोबा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और यूपी-एमपी बॉर्डर में एमपी से यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी मजदूरों को रोककर जांच के बाद बसों द्वारा उनके गन्तव्य स्थान पर भेजा रहा है.
महोबा जिले में यूपी एमपी के कैमाहा बॉर्डर से हजारों प्रवासी मजदूर यूपी में प्रवेश कर रहे हैं. कोई पैदल तो कोई लोडर, और ट्रक आदि से जिसको जो साधन मिल रहा है उसी से अपने घर पहुंचने का प्रयास कर रहा है.
औरैया हादसे के बाद महोबा जिले में कैमाहा बॉर्डर पर जिला प्रशासन ने महानगरों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को रोककर उनकी जांच कराकर खाने की व्यवस्था और मजदूरों की लिस्ट बनाकर उनको गंतव्य स्थान पर छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. जो प्रवासी लोडर या अपने साधन से आ रहे हैं, उनको खाना खिलाकर जाने दिया जाता है.