भोपाल । सीएए और एनआरसी के समर्थन को लेकर राजगढ़ में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है. एक तरफ बीजेपी जहां प्रशासनिक अधिकारियों पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राजगढ़ की कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के साथ हुई अभद्रता के विरोध में सड़कों पर उतर आई है.
राजगढ़ कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के समर्थन में महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - कानून का मखौल
राजगढ़ में कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ आज राजधानी भोपाल में महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बीजेपी पर कानून का माखौल बनाने और महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया.
![राजगढ़ कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के समर्थन में महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन Women's congress protest against Rajgarh incidents](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5788027-thumbnail-3x2-vijay.jpg)
महिला कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया और बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कानून का मखौल बनाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि, 'राजगढ़ घटनाक्रम से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है'.
एक तरफ कांग्रेस जहां प्रशासनिक अधिकारियों के समर्थन में खड़ी है, तो वहीं बीजेपी लगातार उन पर कार्रवाई की मांग कर रही है. महिला कांग्रेस की भोपाल जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना का कहना है कि, जिस तरह से राजगढ़ में भाजपा ने कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के साथ व्यवहार किया, उनके बाल खींचे, यह महिलाओं का अपमान है.