भोपाल।भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे. सिसोदिया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशिक्षण तो हमेशा जरूरी है, फिर चाहे कांग्रेस से बीजेपी में आये विधायक मंत्री हो या फिर खुद बीजेपी के सभी के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा, प्रशिक्षण से ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विकास होता है.
बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया, कहा- ट्रेनिंग से होता है कार्यकर्ताओं का विकास - मध्य प्रदेश बीजेपी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे. सिसोदिया ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशिक्षण तो हमेशा जरूरी है.
प्रशिक्षण पर सिसोदिया ने कहा प्रशिक्षण सभी के लिए है, जो कांग्रेस से आये हैं, उनके लिए भी और जो बीजेपी में है उनके लिए भी. वहीं सिंधिया समर्थक विधायकों के प्रशिक्षण पर सिसोदिया ने कहा अब हम लोग सिंधिया समर्थक नहीं बल्कि बीजेपी समर्थक हैं, हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं.
कांग्रेस से बीजेपी में आये रघुराज कंसाना ने चुनाव में हार के बाद आरोप लगाया है कि उनकी हार की वजह पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता है, जो रूठी हुई जनता को मना नहीं पाए. रघुराज कंसाना के इस बयान पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा पार्टी ने चुनाव में बहुत मेहनत की है पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसी भी प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. जो चुनाव हारा है उन्हीं के लिए आज प्रशिक्षण है.