मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Diwali 2021: इस बार दीपावली पर बन रहा महायोग, शुभ मुहूर्त में पूजा करने से बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा - lakshmi puja importance

कोरोना काल के बुरे दौर के बाद माता लक्ष्मी का त्योहार दीपावली आ चुका है. इस बार दीपावली पर विशेष महायोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा करने पर माता लक्ष्मी की स्थाई कृपा बनेगी. महालक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त जानने के लिए पढ़े पूरी खबर...

Diwali 2021
दीपावली 2021

By

Published : Oct 31, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:42 AM IST

भोपाल।इस बार4 नवंबर यानी गुरुवार के दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा. ऐसे में दीपावली को लेकर हर ओर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार सज चुके हैं, कपड़ों से लेकर ज्वैलरी का मार्केट भी अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. इस बार दीपावली गुरुवार को होने से महायोग भी बन रहा है. ऐसे में दीपावली की पूजा को लेकर भी लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. गुरुवार के दिन दीपावली होने से पंडितों और ज्योतिषाचार्य का कहना है कि यह दिन बेहद ही फलदायक है.

दीपावली पर बनने वाले शुभ मुहूर्त

पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार गुरुवार के दिन दीपावली का होना अपने आप में ही विशेष महत्व रखता है. क्योंकि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का होता है. जो माता लक्ष्मी के स्वामी हैं, ऐसे में इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा होने से विशेष फल की प्राप्ति होगी. आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के अनुसार दीपावली के दिन विशेष मुहूर्त शाम 6:09 से प्रारंभ होगा और 8:20 तक रहेगा. लेकिन सूर्य उदय के समय में परिवर्तन के चलते भोपाल और मध्य प्रदेश में इसका पूजन शाम 6:26 से जो 8:30 पर रहेगा.

पंडित धर्मेंद्र शास्त्री

Diwali Special: ग्वालियर से शुरू हुई थी सिखों की दिवाली, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी

पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का कहना है कि इसी बीच वृषभ लग्न भी है. इसी लग्न में माता महालक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. शास्त्री जी के अनुसार जो परिवार से जुड़े लोग हैं. वे इस मुहूर्त में पूजा करें, तो उन्हें विशेष फल की प्राप्ति होगीय जबकि व्यापारी वर्ग बहीखातों की भी पूजा करता है. वे लोग रात को 12 बचकर 50 मिनट से 3:00 बजे मध्य रात्रि तक के समय माता लक्ष्मी की पूजा करें, तो बेहतर है.

दीपावली शुभ मुहूर्त

दीपावली: 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
अमावस्या तिथि प्रारम्भ: 4 नवंबर सुबह 06:03 बजे से
अमावस्या तिथि समाप्त: 5 नवंबर सुबह 02:44 बजे तक

दीपावली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त:

शाम 6 बजकर 26 मिनट से रात्रि 8 बजकर 30 मिनट (वृषभ लग्न)
रात्रि 12.50 से मध्य रात्रि 3.00 तक (सिंह लग्न) विशेषकर व्यापारियों के लिए

न किसी की हार-न जीत, भाईचारे का संदेश देता है पारंपरिक हिंगोट युद्ध, गौतमपुरा में तैयारी पूरी

पूजन के अन्य मुहूर्त

प्रातः 6:00 बजे से 7:30 तक
प्रातः 10:30 से 1:30 तक
1:30 से 3:00 तक
4:30 से 6:00 तक

प्रदोष काल:17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ लगन: 18:20 से 20:26 तक

Last Updated : Nov 1, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details