भोपाल। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रदेश सरकार भी शहीद दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी और देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में सभी शासकीय कार्यालयों में आदेश जारी कर अवगत करा दिया गया है.
सरकार के इस कदम को लेकर कांग्रेस का मानना है कि यह एक बहुत ही स्मरणीय उदाहरण सरकार ने प्रस्तुत किया है. कांग्रेस का कहना है कि पूरे प्रदेश में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि प्रदेश सरकार के द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया जाएगा, जिसे लेकर तैयारियां कर ली गई हैं.