भोपाल। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनसीपी की टूट को लेकर कहा कि NCP अपने बोझ के चलते टूट रही है. भाजपा एक बड़ा राजनीतिक दल है. राजनीतिक गतिविधियों पर संज्ञान रखता है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब एनसीपी टूटी तो भाजपा को जो भूमिका निर्वाह करनी थी, उसने की.
राहुल प्रियंका बीजेपी के लिए चुनौती नहीं: वहीं राहुल और प्रियंका गांधी के दौरे लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उनसे बीजेपी को कोई चुनौती नहीं है. किसी चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा से किसी की टक्कर भी नहीं है. वहीं विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि पहले ये हमारे साथ थे क्या. विपक्षी तो जब भी चुनाव होंगे एकजुट होंगे और चुनाव बाद बिखर जाएंगे. कहा जा रहा है कि एमपी सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में जन जागरण अभियान चलाएगी. इसके अलावा संभाग स्तर पर बड़े नेताओं की जन सभाएं भी कराई जाएगी. इसके तहत ग्वालियर में 22 जुलाई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर में बड़ी सभा कराई जाएगी.