भोपाल (पीटीआई)। महाराष्ट्र की सियासत में आए भूचाल पर देशभर की नजर हैं. एकदम से हुए इस उलटफेर पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्वजिय सिंह ने ट्वीट कर अजित पवार पर निशाना साधा है. राज्सभा सांसद दिग्वजिय सिंह ने इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम को शीर्ष स्तर का विश्वासघात बताया है. बता दें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार रविवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे व भारतीय जनता पार्टी की सरकार शामिल हो गए. शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के लिए एनसीपी पार्टी में विभाजन का नेतृत्व किया. वहीं, अजीत पवार ने शिंदे सरकार में शामिल होते ही उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. साथ ही 8 अन्य एनसीपी नेताओं ने भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
शरद पवार की टिप्पणियों पर दिग्विजय सिंह किया ट्वीटः इस मामले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि विकास "गुगली" नहीं बल्कि "डकैती" है. एनसीपी के घटनाक्रम पर शरद पवार की टिप्पणियों पर दिग्विजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ''न केवल डकैती पवार साहब, बल्कि सर्वोच्च स्तर का विश्वासघात. उदास."