भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में महाराष्ट्र सरकार ने मध्य प्रदेश को एक बड़ा झटका दिया. सीएम उद्धव सरकार ने मध्य प्रदेश में आने वाली ऑक्सीजन सप्लाई पर रोक लगा दी है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाने से मध्यप्रदेश के लिए संकट खड़ा हो गया है.
मध्य प्रदेश के करीब 15 जिलों में महाराष्ट्र से ही ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है. इसको देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार महाराष्ट्र सरकार से संपर्क साधना में जुटी हुई है. प्रदेश सरकार के मुताबिक बात नहीं बनी, तो सरकार कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगी.
शिवराज कर सकते हैं उद्धव से बात
बताया जा रहा है कि, अगर बात नहीं बनी तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. इसके बाद भी यदि रास्ता नहीं निकला, तो सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी. उधर मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उद्योगों में उपयोग होने वाली ऑक्सीजन का उपयोग अस्पतालों में किए जाने के निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित करीब 15 जिलों में आईनॉक्स कंपनी तकरीबन 130 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हर रोज करती है. कंपनी का ऑक्सीजन प्लांट महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र सरकार के आदेश के बाद मध्यप्रदेश में संकट खड़ा हो गया है.