- देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
- फडणवीस ने कहा मजबूत विपक्ष का काम करेगी बीजेपी
देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा - महाराष्ट्र न्यूज
देवेन्द्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा
देवेन्द्र फड़णवीस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस ने क्या कहा?
- महाराष्ट्र की जनता ने बीजेपी और शिव सेना गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन शिव सेना ने नंबर देख मोलतोल करना शुरू कर दिया. शिव सेना से मुख्यमंत्री पद बांटने की कभी बात हुई ही नहीं थी.
- जो तय ही नहीं हुआ था उसकी मांग की जा रही थी. वो दूसरी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश करने लगे थे. राज्यपाल ने बड़ी पार्टी होने के नाते हमें पहले सरकार बनाने के लिए बुलाया लेकिन बहुमत नहीं था तो हमने इनकार कर दिया.
- शिव सेना के पास भी बहुमत नहीं था. आखिरकार राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा. इन तीनों का एक ही एजेंडा था कि बीजेपी को बाहर रखना है.
- एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने हमें समर्थन देने की घोषणा की लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने कहा कि वो साथ नहीं रह पाएंगे.
Last Updated : Nov 26, 2019, 4:50 PM IST