मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा का दावाः प्रार्थना की शक्ति से रोगी बन जाता है निरोगी, पैरालिलिस व बहरापन दो मिनट में ठीक - Hanuman Mandir Tekri

बैरसिया तहसील के नरसिंहगढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर टेकरी पर इन दिनों एक बाबा आया हुआ है. लोगों का मानना है कि बाबा ईश्वर से प्रार्थना करके किसी रोगियों को निरोगी बना देता है.

mahadev-maharaj-at-hanuman-temple-tekri-berasia
प्रार्थना की शक्ति से रोगी बन जाता है निरोगी

By

Published : Jan 23, 2021, 7:01 AM IST

भोपाल।21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा बैरसिया तहसील के नरसिंहगढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर टेकरी पर देखने को मिला. जहां आज-कल हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है.यहां एक बाबा का आगमन हुआ है. जो पलक झपकते ही सभी रोगों का नाश करने का दावा कर रहा है.

प्रार्थना की शक्ति से रोगी बन जाता है निरोगी

लोगो का मानना है कि बाबा के आशीर्वाद से लकवा हो या बहरापन तुरंत ठीक हो जाता है. हालात ये हो गए हैं कि कोरोना काल में यहां हजारों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में बीमारी ठीक हो ना हो संक्रमण का खतरा जरूर है. अंधविश्वास व लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है.

बाबा खुद का नाम गुरु महादेव महाराज बता रहा है. उसने बताया कि वो इससे पहले खातेगांव में शिविर लगाया था. उसका दावा है कि जो ईश्वर से प्रार्थना करता है कि तो सभी रोगों का नाश हो जाता है. खासकर जिन्हें सुनाई नहीं देता या जिन्हें पैरालिसिस था. बाबा का कहना है कि वो निशुल्क सेवा करता है.

हैरानी की बात ये है कि मंदिर परिसर में हजारों लोग पहुंच रहे हैं. किसी को कोई जानकारी नहीं है कि ये बाबा कहां से आया..? बावजूद इसके पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अक्सर इस तरह की लापरवाही ठगी और धोखाधड़ी में तब्दील हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details