मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावन के चौथे सोमवार पर दूध और फलों के रस से किया गया महादेव का अभिषेक - fourth monday of sawan

सावन माह के चौथे सोमवार को भोपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भोलेनाथ का गाय के दूध और फलों के रस से अभिषेक किया गया. साथ ही इस दौरान कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई.

bholenath
महादेव का अभिषेक

By

Published : Jul 27, 2020, 1:24 PM IST

भोपाल। सावनमाह भोलेनाथ का महीना कहा जाता है. पूरे महीने लोग महादेव की पूजा-अराधना में मग्न रहते हैं. वहीं श्रावण में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. सोमवार को भक्त भोलेनाथ को दूध-दही, घी, शक्कर और बेलपत्र चढ़ाकर उनकी विशेष पूजा करते हैं. इसी कड़ी में भोपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भोलेनाथा का अभिषेक किया गया.

महादेव का अभिषेक

पशुपतिनाथ मंदिर में आज श्रावण के चौथे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का दूध और फलों के रस से अभिषेक किया गया. इसके अलावा भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया. साथ ही विशेष रूप से उनका श्रृंगार किया गया. भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के बाद कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई.

ये भी पढ़ें-भोपाल में 177 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले, 4 डॉक्टर भी पॉजिटिव

बता दें, कोरोना महामारी के चलते मंदिरों में लोग बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शहर के कई मंदिरों में प्रवेश भी बंद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details