भोपाल। सावनमाह भोलेनाथ का महीना कहा जाता है. पूरे महीने लोग महादेव की पूजा-अराधना में मग्न रहते हैं. वहीं श्रावण में सोमवार को भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. सोमवार को भक्त भोलेनाथ को दूध-दही, घी, शक्कर और बेलपत्र चढ़ाकर उनकी विशेष पूजा करते हैं. इसी कड़ी में भोपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भोलेनाथा का अभिषेक किया गया.
पशुपतिनाथ मंदिर में आज श्रावण के चौथे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का दूध और फलों के रस से अभिषेक किया गया. इसके अलावा भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया गया. साथ ही विशेष रूप से उनका श्रृंगार किया गया. भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के बाद कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई.