भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी अधिकारियों को कहा है कि इस Maha Vaccination Campaign के प्रथम दिन जिले में 1 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसकी पूर्ति के लिए सभी विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर कार्य करें और अपनी जहां-जहां जिन क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन क्षेत्रों में भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. जिला अधिकारियों को 45 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है.
- अधिक से अधिक लगाए वैक्सीन
कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभिन्न विभाग के 18+ हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है. हमारा यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए. वैक्सीनेशन के लिए ऐसी जगहों पर केंद्र बनाया जाए जहां अधिक से अधिक लोग आ सके. वैक्सीनेशन सेंटर कम्युनिटी हॉल, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ऐसी जगह जहां पर अधिक से अधिक लोग आ सकते हैं और आसानी से पहुंच सकते हैं उन जगहों पर बनाए जाए. 300 से अधिक लोगों के एकत्रित करने पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे.
टीकाकरण से बच रहे बैंड कलाकारों ने आखिरकार लगवाई vaccine, खुशी में वैक्सीनेशन सेंटर पर ही बजाया बैंड
- गर्भवती महिला को छोड़कर सबको लगेगी वैक्सीन