मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर किया गया महाआरती का आयोजन, देखें वीडियो - भोपाल न्यूज

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजधानी भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर भारत माता की महाआरती का आयोजन हुआ. भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हुई महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर किया गया महाआरती का आयोजन

By

Published : Aug 16, 2019, 3:23 PM IST

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस की शाम को लोगों ने चौक- चौराहों पर भारत माता की आरती करके अपनी भावनाएं प्रकट की. इसके साथ ही देश के शहीदों को नमन किया. महाआरती के साथ ही कार्यक्रम में देशभक्ति गीत के तराने भी गाये गए.

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर किया गया महाआरती का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर राजधानी भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर भारत माता की महाआरती का आयोजन हुआ. भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हुई महाआरती में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और भारत माता के जयकारे लगाए. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली निकलाते हुए नादरा बस स्टैंड पहुंचे और महाआरती में शामिल हुए.

युवा मोर्चा के भारत सक्सेना ने बताया कि यह राष्टभक्ति का महायज्ञ है. यहां सभी नौजवान आहुति करके सिंह की दहाड़ में मां भारती को पुकारते हैं. इसके साथ ही हर एक देशभक्त, युवा दुनिया को यह बताते हैं, कि किसी भी पल युवा देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने में पीछे नहीं हटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details