मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी छात्रावास में बच्चे की मौत ने पकड़ा तूल, मंत्री ने दिए जांच के आदेश - भोपाल न्यूज

भोपाल के आदिवासी छात्रावास में पहली कक्षा के छात्र की मौत के मामले में आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं

Magistrate inquiry will be done in case of death of tribal student
आदिवासी छात्र के मौत के मामले में होगी मजिस्ट्रेट जांच

By

Published : Jan 17, 2020, 6:44 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के आदिवासी छात्रावास में मासूम बच्चे की हत्या के मामले में मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए गए हैं. आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बच्चे की मौत बेहद दुखद है और इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं, इस मामले की तह तक जाएंगे.

आदिवासी छात्र की मौत के मामले में होगी मजिस्ट्रेट जांच

बता दें कि शहर के पटेल नगर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक माध्यमिक आश्रम शाला में पहली कक्षा के छात्र 7 वर्षीय सूरज खरते की गला दबाकर हत्या कर दी गई. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मानकर जांच कर रही थी. लेकिन शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की हत्या का खुलासा हुआ. जिसके बाद आज आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बच्चे की मौत बेहद दुखद घटना है और इस मामले के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि मामले में बारीकी से जांच की जाएगी और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा भी लिया.

गौरतलब है कि राजधानी के सरकारी हॉस्टल में पहली कक्षा के छात्र सूरज खरते हॉस्टल के बाथरूम में गिरा मिला था. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई हैं और भोपाल कलेक्टर ने हॉस्टल की अधीक्षिका रेचल राम समेत जिम्मेदारों को सस्पेंड कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details