स्वतंत्रता दिवस पर मीसा बंदियों को मध्यप्रदेश सरकार ने किया नजरअंदाज - bhopal news
मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में मीसाबंदियों को नहीं बुलाया, जिसे लेकर मीसा बंदियों ने नाराजगी जताई है. मीसाबंदियों ने आरोप लगाया है कि सरकार उन्हे जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है.
स्वतंत्रता दिवस पर मीसा बंदियों को मध्यप्रदेश सरकार ने किया नजरअंदाज
भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पुराने तौर-तरीके बदलने को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. यही वजह है कि सरकार के फैसले आए दिन विवादों से घिरे रहते हैं. हर साल15 अगस्त को स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी और मीसा बंदियों को शासकीय कार्यक्रम में बुलाया जाता था, लेकिन इस बार सरकार ने मीसा बंदियों को सरकारी में कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया. जिसे लेकर मीसा बंदियो में नाराजगी जताई है.