मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर मीसा बंदियों को मध्यप्रदेश सरकार ने किया नजरअंदाज - bhopal news

मध्यप्रदेश सरकार ने इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में मीसाबंदियों को नहीं बुलाया, जिसे लेकर मीसा बंदियों ने नाराजगी जताई है. मीसाबंदियों ने आरोप लगाया है कि सरकार उन्हे जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है.

स्वतंत्रता दिवस पर मीसा बंदियों को मध्यप्रदेश सरकार ने किया नजरअंदाज

By

Published : Aug 14, 2019, 10:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पुराने तौर-तरीके बदलने को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. यही वजह है कि सरकार के फैसले आए दिन विवादों से घिरे रहते हैं. हर साल15 अगस्त को स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी और मीसा बंदियों को शासकीय कार्यक्रम में बुलाया जाता था, लेकिन इस बार सरकार ने मीसा बंदियों को सरकारी में कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया. जिसे लेकर मीसा बंदियो में नाराजगी जताई है.

स्वतंत्रता दिवस पर मीसा बंदियों को मध्यप्रदेश सरकार ने किया नजरअंदाज
मीसाबंदी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक का कहना है कि सरकार मीसा बंदियो का अपमान कर रही है. क्योकि मीसा बंदी, भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य संस्थाओं से जुड़े हैं, इसलिए सरकार जानबूझकर ऐसा बर्ताव कर रही है. उन्होने कहा कि सरकार ने इसके पहले भी हमारी पेंशन बन्द कर दी थी, फिर विरोध करने पर सरकार ने मीसा बंदियो की पेंशन दोबारा शुरू कर दी थी. यह सरकार फैसले बदलने वाली सरकार है हम सरकार के इस फैसले विरोध करते है.मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है, भाजपा सरकार में शुरू किए गए नियमों और योजनाओं को बदलने में लगी है या फिर उन्हें बन्द करने की कोशिश में है. इसी कड़ी में मीसाबंदीयों को स्वतंत्रता कार्यक्रम में न बुलाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details