मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सवा दो लाख करोड़ का होगा MP का बजट, आज कैबिनेट में होगा प्रजेंटेशन

मध्यप्रदेश के आगामी बजट सत्र के पहले राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट को मंजूरी के लिए आज कैबिनेट में रखेगी. माना जा रहा है कि इस साल सरकार का बजट सवा दो लाख करोड़ का होगा.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Feb 16, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 8:57 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के आगामी बजट सत्र के पहले राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट को मंजूरी के लिए आज कैबिनेट में रखेगी. कैबिनेट में वित्त विभाग के अधिकारी बजट को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे. सरकार करीब सवा दो लाख करोड़ का बजट सदन में पेश करने की तैयारी कर रही है.

2 मार्च को पेश हो सकता है बजट

माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट सत्र में 2 मार्च को प्रस्तुत हो सकता है. राज्य सरकार खर्चों में कटौती कर करीब 3000 करोड़ रुपए बचाने की कोशिश कर रही है. जिससे इस राशि का उपयोग कर्मचारियों को डीए देने में किया जा सके. इसके अलावा सरकार कृषि के बजट में भी 10000 करोड़ की बढ़ोतरी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार को अगले साल केंद्र से जीएसटी के रूप में 13768 करोड़ से बढ़कर 16881 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. वहीं अन्य करों सहित केंद्र से अगले साल मध्य प्रदेश को 8874 करोड़ से ज्यादा मिलने हैं. कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

इन मुद्दों पर होगी कैबिनेट में चर्चा

  • वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा
  • 22 फरवरी को राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण को स्वीकृति का प्रस्ताव
  • सड़क परिवहन विभाग की गुना स्थित बीनागंज की परिसंपत्ती 7.58 करोड में नीलम करने का प्रस्ताव
  • 16 हजार करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट के पहले अध्यादेश के जरिए लाया जाएगा, इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा
  • राजस्व न्यायालयों में कम्प्यूटरीकरण के विस्तार के लिए प्रशासकीय मंजूरी के प्रस्ताव
  • राजकोषीय उतरदायित्व व बजट प्रबंधन अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव.
Last Updated : Feb 16, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details