मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शतक की ओर MP! 27 सितंबर तक 100 फीसदी Vaccination का टारगेट

एक दिन में दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीनेशन (Record Vaccination) का रिकॉर्ड बनाने वाला मध्यप्रदेश 27 सितंबर तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड राज्य बन जाएगा. सरकार ने टीकाकरण के लिए पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महा अभियान चलाकर करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया था, फिर उसके बाद 25 और 26 अगस्त को दूसरे चरण का महा अभियान चलाया, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को 25 लाख से अधिक टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया. पहले टीकाकरण महा अभियान का नाम तो वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन (World Book of Records London) में दर्ज है, तब 21 जून को एमपी में 16 लाख 91 हजार 967 को कोरोना का टीका लगाया गया था.

MP will 100 percent vaccination till 27 September
टीका लगवाती युवती

By

Published : Sep 24, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:44 PM IST

भोपाल। वैक्सीनेशन महा अभियान के दम पर शत-प्रतिशत टीकाकरण का दम भरने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 सितंबर तक 100 फीसदी टीकाकरण का एलान कर दिया है, यानि की 27 सितंबर तक मध्यप्रदेश के सभी पात्र नागरिकों को कोरोना टीके की पहली डोज लगा दी जाएगी, अभी तक 85 फीसदी लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है, बाकी बचे 15 फीसदी लोगों को 27 सितंबर तक हर हाल में पहला टीका लगा दिया जाएगा, ऐसा सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में विश्वास दिलाया है. वहीं 60 लाख ऐसे लोग हैं, जिनको सेकंड डोज लगना बाकी है. 27 के बाद भी सेकंड डोज लगाने का काम जारी रहेगा.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

एक दिन में 25 लाख से अधिक टीका लगाने का रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण के तहत 32.90 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, करीब 26 लाख लोगों को टीका लगाया गया था, जोकि अपने आप में रिकॉर्ड था. (Vaccination MahaAbhiyan-3) को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. उस दिन सीएम ने ट्विटर पर लिखा- मध्यप्रदेश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है, जल्द ही 100% पात्र लोगों को पहला डोज देने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे, जबकि कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगाया था. कई जगहों से महाअभियान के दौरान वैक्सीनेशन सेंटर के खाली पड़े रहने के मामले भी सामने आए थे.

दुनिया में एक दिन में MP में सबसे ज्यादा Vaccination, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में प्रदेश का नाम

एक दिन में दुनिया में सबसे अधिक टीका लगाने का रिकॉर्ड

वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण में भी मध्यप्रदेश में टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया था, 25 और 26 अगस्त को महा अभियान के दूसरे चरण के पहले ही दिन प्रदेश ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक दिन में करीब 24 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया था, जबकि दूसरे दिन सिर्फ सेकंड डोज लगाने का ही लक्ष्य रखा गया था. इससे पहले 21 जून को प्रदेश में एक ही दिन में करीब 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड था. खास बात यह है कि दो दिन के इस अभियान की कमान खुद सीएम शिवराज सिंह ने संभाल रखी थी. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की थी.

Vaccination महा अभियान: MP ने दूसरे दिन भी पूरा किया 10 लाख का टारगेट, अबतक 11 लाख 67 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में एमपी के नाम सबसे अधिक वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड

पहले टीकाकरण महा अभियान का नाम तो वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन (World Book of Records London) में दर्ज है, तब 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमपी में 16 लाख 91 हजार 967 को कोरोना का टीका लगाया गया था. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन ने मध्यप्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन को विश्व रिकॉर्ड माना है, इसके लिए कोविन पोर्टल (Cowin Portal) पर 21 जून को दर्ज किए गए वैक्सीनेशन के आंकड़ों को आधार माना था. इस दिन कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन कराने वाले 16 लाख 91 हजार 967 लोगों का रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में मध्यप्रदेश का नाम दर्ज होना एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

वैक्सीनेशन महाअभियान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

वहीं प्रदेश कांग्रेस ने टीकाकरण महा-अभियान पर सवाल उठाया था कि सामान्य दिनों में जब पूरे प्रदेश में सामान्य दिनों में बमुश्किल टीका लगवाने वालों का आंकड़ा 5 और 7 लाख तक नहीं पहुंचता है, तब अभियान वाले दिन यह आंकड़ा 17, 24 लाख से लेकर 25 लाख से ऊपर कैसे पहुंच जाता है. संशय की इसी स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगाई थी. हालांकि, महा-अभियान के दौरान कई सेंटरों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उड़ाई गई थीं, जबकि कई सेंटरों पर वैक्सीन की कमी के चलते विवाद की स्थिति भी बनी थी.

मंत्री से संतरी तक अधिकारी से कर्मचारी तक सबने किया सहयोग

वैक्सीनेशन महा अभियान को सफल बनाने के लिए मंत्री से लेकर संतरी तक और अफसर से लेकर कर्मचारी तक सब के सब मैदान में आ गए थे, लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक करने के अलावा तरह-तरह के उपहार आदि देने की बात भी कही गई, इस काम में कुछ दुकान वाले भी दिल खोलकर सहयोग किए, कोई टीका लगवाने पर फ्री मसाज किया तो कोई सेविंग-कटिंग मुफ्त किया. इसके अलावा प्रशासन भी लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए वाहन की व्यवस्था की थी, जबकि महिलाओं के लिए अलग से पिंक बूथ बनाए गए थे, इन्हीं सब प्रयासों के चलते मध्यप्रदेश इतनी जल्दी इस गौरव को हासिल करने की ओर अग्रसर है.

मध्यप्रदेश में 5 करोड़ 49 लाख लोगों को लगनी है वैक्सीन

  • प्रदेश में 18 साल से ऊपर के 5 करोड़ 49 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है
  • दूसरे महा अभियान से पहले तक 3.42 करोड़ लोगों को लगा पहला डोज
  • पहले टीकाकरण महाअभियान में 17 लाख लोगों को लगा था कोरोना टीका
  • महा अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन 24 लाख लोगों को लगा टीका
  • दूसरे दिन 26 अगस्त को सिर्फ सेकेंड डोज के करीब 11 लाख टीके लगे
  • पीएम मोदी के जन्मदिन पर करीब 26 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका
  • अब तक 85 फीसदी पात्र आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की पहली डोज
  • 27 सितंबर तक 100 फीसदी पात्र आबादी को टीकाकरण का लक्ष्य
  • कोरोना वैक्सीन की सेंकड डोज के लिए अभी 60 लाख लोग हैं पात्र
Last Updated : Sep 24, 2021, 4:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details