भोपाल। मध्यप्रदेश में कोराना संक्रमण कम होता जा रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार अब 1 जुलाई से टोटल अनलाॅक (Total Unlock) करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर मंत्रालय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल समूह की बैठक (cabinet group meeting) की गई. बैठक में समूह के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया. बैठक में लिए गए निर्णयाों को सोमवार को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा.
PM मोदी से मिले Shivraj, मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं हुई कोई बात
प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस
कोरोना की भयाभय दूसरी लहर के बाद अब प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. मध्यप्रदेश में बुधवार को सिर्फ 160 मामले ही मिले हैं. प्रदेश के 22 जिलों में कोई भी कोरोना का नया प्रकरण सामने नहीं आया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 3 हजार 300 से कम रह गई है. वहीं संक्रमण की दर घटकर 0.3 तक आ गई है. इसको देखते हुए अब प्रदेश में माॅल, जिम और रेस्टोरेंट को भी नियमों के साथ खोल दिया है.
UNLOCK पर सीएम से होगी चर्चा
वहीं अब राज्य सरकार 1 जुलाई से टोटल अनलाॅक की तैयारी कर रही है. इसको लेकर गृहमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रीसमूह की बैठक की गई. बैठक में समूह में शामिल मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों से सुझाव लिए गए. बैठक में तय किया गया कि लाॅकडाउन का खोले जाने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए. मंत्री समूह अपने सुझावों के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के साथ चर्चा करेंगे.