भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश भर के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. शहर का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. लेकिन प्रदेश के कुछ इलाकों मे सुबह से ही कोहरा छाया रहा, तो कुछ जिलों में विजीबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है.
प्रदेश मालवा क्षेत्र के उज्जैन संभाग में सुबह 6 बजे से करीब 10 बजे तक कोहरा छाया रहा. सुबह करीब 7 बजे उज्जैन संभाग में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई थी. इसमें सबसे अधिक कोहरा उज्जैन, शाजापुर, गुना, टीकमगढ़ जिलों में रहा जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से 200 मीटर तक रही. वहीं रतलाम, नौगांव और ग्वालियर में 200 से 500 मीटर विजिबिलिटी के साथ ही खजुराहो भोपाल, दतिया और इंदौर में विजिबिलिटी 500 से हजार मीटर रिकॉर्ड की गई.