भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश में अब जो नया सिस्टम एक्टिवेट हुआ है, उसकी वजह से14 से 16 सितंबर के बीच ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी वर्षा के आसार हैं. ग्वालियर में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इंदौर में दो दिन मध्यम वर्षा की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं नए सिस्टम से ग्वालियर में 15 सितंबर तक मध्यम तो 18 से 21 सितंबर के बीच दूसरा बारिश का दौर आएगा.
7 संभागों में गरज-चमक के साथ बौछारें :जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 संभागों और 5 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है.