भोपाल। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश मे अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि उज्जैन और खंडवा संभाग में शुक्रवार को बारीश हो सकती है. इसके अलावा 12 दिसंबर से दो दिनों तक भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद और शहडोल संभाग मे हल्की बारीश का अनुमान है.
प्रदेश में ठंड नहीं हो रही महसूस
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वातावरण शुष्क बना हुआ है. इसका कारण साउथ ईस्ट अरेबियन सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके चलते तापमान में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. वहीं हरियाणा के पास ऊपरी चक्रवर्ती घेरा बनाने के कारण नॉर्थ ईस्ट से ठंडी हवाएं नहीं आ पा रही हैं. ऐसे में अरेबियन सागर से नमी भरी हवा आ रही है, जिससे मौसम मे ठंड महसूस नहीं हो रही है.