भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. संक्रमण दर कम होने के साथ ही प्रदेशवासियों को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 1 जून से राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके तहत जनता को कई तरह की सहूलियत मिल सकती हैं. आइए जानते हैं 1 जून से राज्य में क्या होगा अनलॉक और किस पर जारी रहेगी पाबंदियां.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बैठक में साफ संकेत दिए हैं कि राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा, जबकि 1 जून से पाबंदियों के बीच आम जनता को राहत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया था. राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल की रात से ही सब कुछ बंद है. लॉकडाउन प्रभावी होने के कुछ दिन बाद से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है.
क्या-क्या हो सकता है अनलॉक ?
1 जून से कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या की बाध्यता को खत्म किया जा सकता है. फिलहाल 10 फीसदी कर्मचारियों के साथ इस वक्त सभी कार्यालयों में काम किए जा रहे हैं. शादी समारोह को लेकर भी सरकार जनता को छूट दे सकती है. समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या बढ़ाने पर कोई फैसला किया जा सकता है.
आने वाले दिनों में दुकानदारों को राहत मिल सकती है. हो सकता है कि शनिवार और रविवार को छोड़कर हफ्ते के अन्य दिन कुछ घंटों के लिए दुकानें खोलने की अनुमति मिल सकती है. इस दौरान दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा.