भोपाल। मध्यप्रदेश बेरोजगार संघ, युवाओं को रोजगार देने की मांग कर रहा है. लंबे समय से प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी नहीं निकली हैं. खासतौर पर पुलिस भर्ती के लिए पिछले तीन साल से कोई भर्ती नहीं निकली है. जिससे युवा अपने भविष्य के लिए चिंतित हो गए हैं. प्रदेश के लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. काफी समय बीत जाने के बाद भी सरकारी नौकरी की आस में तैयारी कर रहे युवाओं की उम्र भी निकली जा रही है. ऐसे में प्रदेश में सरकारी भर्ती के लिए कोई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा रही और सरकारी विभागों में कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर नही मिल पाने के कारण परेशान हैं.
भोपाल : मध्यप्रदेश बेरोजगार संघ ने युवाओं को रोजगार देने की उठाई मांग - भोपाल में बेरोजगार
प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय विभागों में समय पर भर्ती नहीं निकाले जाने पर मध्यप्रदेश बेरोजगार संघ ने नाराजगी जताई है. समय पर भर्ती नहीं होने से पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार घूम रहा है और उनमें निराशा का भाव समा रहा है लेकिन इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिस कारण युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी है.
प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय विभागों में समय पर भर्ती नहीं निकाले जाने पर मध्यप्रदेश बेरोज़गार संघ ने नाराजगी जताई है. समय पर भर्ती नहीं होने से पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार घूम रहा है और उनमें निराशा का भाव समा रहा है. लेकिन इसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. जिस कारण युवाओं में प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी है.
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार अधिकारी-कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु बढ़ा रही है. जिससे लंबे समय से यह कर्मचारी अधिकारी इन विभागों में उम्र निकल जाने के बाद सरकारी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को सरकारी विभागों में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ाने की बजाए नई भर्ती निकालनी चाहिए.