भोपाल। देश-विदेश से मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों को अब पर्यटन स्थलों से जुड़ी तमाम जानकारियां एक क्लिक पर ही मिले, इसके लिए पर्यटन विभाग एक एप तैयार कर रहा है, जिसमें पर्यटन स्थलों से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेगी, जबकि पर्यटन विभाग घाटे में चल रहे दो और रिजॉर्ट को लीज पर देने की तैयारी कर रहा है.
एक क्लिक पर प्रदेश के हर पर्यटन की मिलेगी पूरी जानकारी, लीज पर दिए जाएंगे घाटे में चल रहे रिजॉर्ट - MP tourism department app
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एक एप तैयार कर रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी.
राज्य पर्यटन विकास निगम ने घाटा कम करने के लिए दो रिजॉर्ट को निजी हाथों में देने का फैसला किया है, पर्यटन विकास निगम ने मंडला की फैन सेंचुरी और सिवनी जिले की बेस्ट टाइगर रिजर्व के करंट जीके रिजॉर्ट को लीज पर दिए जाने के लिए क्षेत्र से प्रस्ताव मांगा गया है, पहली बार रिस्पांस नहीं मिलने के बाद दूसरी बार ये प्रस्ताव मांगा गया है. निगम की कोशिश केरल की तर्ज पर घाटे में चल रहे होटल को निजी हाथों में सौंपकर बाकी होटल्स को फायदे में लाने की है. निगम ने घाटे में चल रहे ऐसे 2 दर्जन होटल और प्रोपर्टी का चयन किया है.
पर्यटन विभाग जहां घाटे में चल रहे होटल को नीजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रहा है, वहीं पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं. पर्यटन विभाग पर्यटन स्थलों से जुड़ी तमाम जानकारियों पर आधारित एक मोबाइल एप तैयार कर रहा है, ताकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थिति से जुड़ी सारी जानकारियां आसानी से मिल सके. पर्यटन मंत्री हनी सिंह बघेल का कहना है कि इसके लिए जल्दी एक ऐप तैयार किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां चल रही है.