मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NO.1 स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में मध्यप्रदेश देश में अव्वल, गांधी जयंती पर राष्ट्रपति सौंपेंगी पुरस्कार - गांधी जयंती पर राष्ट्रपति सौंपेंगी पुरस्कार

स्वच्छता के मामले में मध्यप्रदेश का डंका देश में बज रहा है. स्वच्छता को लेकर प्रदेश का इंदौर शहर लगातार एक नंबर पर बना हुआ है. भोपाल भी मध्यप्रदेश की शान को आगे बढ़ा रहा है. ऐसे में एक और उपलब्धि मध्यप्रदेश को मिली है. स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में राज्य को पश्चिम क्षेत्र में शीर्ष स्थान मिला है. इससे खुश होकर सीएम शिवराज ने पूरे प्रदेशवासियों को बधाई दी है. Madhya Pradesh top, Cleanliness survey rural 2022, President hand over award, Award MP on Gandhi Jayanti

Madhya Pradesh top Cleanliness survey rural 2022
स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में मध्यप्रदेश देश में अव्वल

By

Published : Sep 23, 2022, 2:24 PM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमने स्वच्छता के मामले में अलग मुकाम हासिल किया है. उत्कृष्टता के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में देश के पश्चिम क्षेत्र में एमपी को शीर्ष स्थान मिला है. इसके साथ ही भोपाल क्षेत्र में नंबर एक जिले के रूप में उभरा है. इससे लोगों को साफ-सफाई के प्रति और प्रेरणा मिलेगी.

भोपाल भी अव्वल :भोपाल स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले में अव्वल रहा है, जबकि अंचल में इंदौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. राज्य ने चौथा स्थान हासिल किया. जल शक्ति मंत्रालय ने ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन का कार्य करके अधिक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस गांवों को बनाने के लिए सुजालम नामक 100 दिनों का अभियान शुरू किया है. ये अभियान अपशिष्ट जल के प्रबंधन में मदद करेगा और बदले में, सोख-गड्ढे और अन्य ग्रेवाटर प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से जल निकायों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा.

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में मध्यप्रदेश देश में अव्वल

Jabalpur Brand Ambassador जबलपुर को स्वच्छ रखने में ये ब्रांड एंबेसडर लगाएंगे चार चांद, नगर निगम ने जारी की सूची

गांधी जयंती पर मिलेगा पुरस्कार :मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक पत्र में स्वच्छ भारत के निदेशक मिशन विकास शील ने गुरुवार को राज्य को इन उपलब्धियों के लिए बधाई दी. ये पुरस्कार मध्यप्रदेश को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाए जाने वाले गांधी जयंती पर दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने चौहान ने इस उपलब्धि पर नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं को बधाई दी. Madhya Pradesh tops, Cleanliness survey rural 2022, President hand over award, Award MP on Gandhi Jayanti

ABOUT THE AUTHOR

...view details