भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि हमने स्वच्छता के मामले में अलग मुकाम हासिल किया है. उत्कृष्टता के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 में देश के पश्चिम क्षेत्र में एमपी को शीर्ष स्थान मिला है. इसके साथ ही भोपाल क्षेत्र में नंबर एक जिले के रूप में उभरा है. इससे लोगों को साफ-सफाई के प्रति और प्रेरणा मिलेगी.
भोपाल भी अव्वल :भोपाल स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले में अव्वल रहा है, जबकि अंचल में इंदौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है. राज्य ने चौथा स्थान हासिल किया. जल शक्ति मंत्रालय ने ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन का कार्य करके अधिक खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस गांवों को बनाने के लिए सुजालम नामक 100 दिनों का अभियान शुरू किया है. ये अभियान अपशिष्ट जल के प्रबंधन में मदद करेगा और बदले में, सोख-गड्ढे और अन्य ग्रेवाटर प्रबंधन गतिविधियों के माध्यम से जल निकायों को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा.